उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष की चेतावनी - देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि संघ शाखा द्वारा बीते दिनों धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय मांग पत्र सहायक नगर आयुक्त को सौंपा गया था. जिसमें सहायक नगर आयुक्त से वार्ता कर मांगों को लेकर सहमति बनी थी. लेकिन उन मांगों पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

devbhoomi-uttarakhand-safai-karmchari
devbhoomi-uttarakhand-safai-karmchari

By

Published : Apr 1, 2021, 2:26 PM IST

काशीपुर:नगर निगम कार्यालय में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू ने स्वास्थ्य लाभ के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि बीते दिनों संघ शाखा काशीपुर ने धरना प्रदर्शन के उपरांत उनकी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम सहायक नगर आयुक्त से वार्ता के बाद सहमति बनी थी. लेकिन मांगों पर सहमति बनने के बावजूद अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे संघ के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

बता दें कि, बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि संघ शाखा द्वारा बीते दिनों धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय मांग पत्र सहायक नगर आयुक्त को सौंपा था. जिसमें सहायक नगर आयुक्त से वार्ता कर मांगों को लेकर सहमति बनी थी. लेकिन उन मांगों पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. बन्नू ने कहा कि इससे संघ के सभी कर्मचारियों में भारी रोष है. उन्होंने कहा अगर उनकी 17 सूत्रीय मांगों पर अगर जल्द कार्रवाई नहीं कि तो संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई दुर्घटना के कारण उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है, जिस कारण वह स्वास्थ्य लाभ के चलते चिकित्सकों द्वारा सलाह ले रहे है.

पढ़ें:बीजेपी ने TSR पर मानी अपनी 'भूल', स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जोड़ा नाम

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं लगातार बने रहने, उनके देयकों का भुगतान न होने और मोहल्ला स्वच्छता कर्मियों व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश न देकर उनसे बंधुआ मजदूर की तरह कार्य लेने, अवकाश दिवसों का भुगतान न करने व वर्दी घोटाले की जांच न करने से दुखी होकर बीमारी की अवस्था में भी वह स्वयं आंदोलन में बैठने को विवश हैं. उन्होंने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बीमारी के चलते उनके साथ आंदोलन के दौरान अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी घटना घटती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details