बाजपुर/काशीपुरः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए एक शिक्षक और उनकी गर्भवती पत्नी व पुत्र की हत्या को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाजपुर और काशीपुर में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. वहीं, उन्होंने मामले को लेकर तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन. बता दें कि, बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में RSS से संबंध रखने वाले एक ही परिवार के गर्भवती महिला और 8 वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद देश भर में आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में बाजपुर में भी विश्व हिंदू परिषद जुड़े लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय ज्ञापन भी भेजा है.
ये भी पढ़ेंःREPORT: देश की सुरक्षा के लिहाज से उत्तराखंड के 200 से अधिक गांव खतरनाक
उन्होंने ज्ञापन के जरिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और हत्या कांड की सीबीआई जांच करने की मांग की है. एनआरसी समेत नागरिक बिल में संशोधन कर प्रताड़ित हिंदूओं को भारत में नागरिकता देने की बात कही है. साथ ही पश्चिम बंगाल में असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.
काशीपुरः महाराणा प्रताप चौक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का फूंका पुतला
काशीपुर में धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उनका पुतला फूंका. धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि 21वीं सदी में लोग भेद-भाव से हटकर आपसी भाईचारे को बढ़ा रहे हैं, लेकिन प. बंगाल में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.