खटीमा:डीएम रंजना राजगुरु के आदेश पर राज्य खाद्य योजना और खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डों के सत्यापन का काम शुरू कराने को लेकर एसडीएम ने पूर्ति विभाग, ब्लॉक और राशन कोटेदारों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम ने समस्त विभागों को जल्द राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
उधम सिंह नगर जनपद में जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद डीएम ने जनपद में राज्य खाद्य योजना और खाद सुरक्षा योजना के राशन कार्डों के सत्यापन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश के अनुपालन में खटीमा में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पूर्ति विभाग, ब्लॉक और राशन कोटेदारों के साथ एक एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में पूर्ति विभाग, आंगनबाड़ी, नगर पालिका के साथ ही शहरी और ग्रामीण राशन कोटेदारोंं को राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.