काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में पिछले करीब साढ़े चार साल से निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर का एक हिस्सा तैयार हो चुका है. जबकि बाकी हिस्सों का निर्माण जारी है. लेकिन काशीपुर एसपी ने NHAI (National Highways Authority of India) अधिकारियों से वार्ता कर जनता को जाम से बचाने के लिए फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है.
काशीपुर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने एनएचएआई एवं प्रोजेक्ट मैनेजर से एक हिस्से का काम पूरा होने पर उससे वाहनों के आवागमन कराने की जानकारी ली. इसके बाद एनएचएआई अधिकारियों ने फ्लाईओवर के एक हिस्से को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है.