खटीमा: हाईकोर्ट के निर्देश पर खटीमा तहसील क्षेत्र में 416 चिन्हित अतिक्रमण प्रशासन को हटाने हैं. जिसके चलते हाईकोर्ट ने आजाद मार्केट के 83 दुकानदारों के लिए वेंडर जोन बनाकर बसाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अतिक्रमण के जद में आ रहे सब्जी व फलों के विक्रेताओं ने एसडीएम का घेराव किया.
बता दें, आजाद मार्केट के साथ लगे सब्जी व फल मार्केट के 40 से अधिक दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर हटाने की कार्रवाई किए जाने से नाराज सभी दुकानदारों ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट का घेराव किया और एसडीएम से मांग करी है कि उन्हें भी वेंडर जोन बनाए जाने तक न हटाया जाए.