उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - काशीपुर सब्जी विक्रेता

बाइक की चपेट में आने से घायल सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Kashipur Accident News
Kashipur Accident News

By

Published : Nov 22, 2020, 10:08 PM IST

काशीपुर:एक तेज रफ्तार बाइक सवार की चपेट में आकर घायल हुए सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल का इलाज मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया है.

बता दें, जसपुर क्षेत्र के गांव वाज्जावाला निवासी उमेश (32) पुत्र रामचरन शुगर फैक्ट्री के समीप सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था. बीती शाम वह सब्जी बेचकर ठेला लेकर घर वापस लौट रहा था. इस बीच एक अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

घायल सब्जी विक्रेता को आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के दो बच्चे हैं, जिनके नाम दिव्यांशी (8) और मुकुल (4) है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details