उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन और सब्जी विक्रेताओं के बीच नहीं थम रहा विवाद, ऑड-ईवन फॉर्मूला पर मंडी खोलने पर निर्णय - खटीमा सब्जी मंडी

खटीमा सब्जी मंडी को अब ऑड-ईवन के फार्मूले पर खोलने का निर्णय लिया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. हालांकि, इसे लागू करने के लिए मंगलवार को प्रशासन मंडी का जायजा लेगा.

ऑड-ईवन फॉर्मूला
ऑड-ईवन फॉर्मूला

By

Published : Jun 17, 2020, 4:38 PM IST

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्रशासन और सब्जी विक्रेताओं के बीच सब्जी मंडी को बाजार से हटाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है. विवाद के चलते बीते 2 दिन से सब्जी मंडी बंद पड़ी है. इसी कड़ी में सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही बाजार की तर्ज पर ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत खोलने की मांग की. वहीं, उन्होंने सब्जी मंडी में लाल रंग से निशान लगाने भी शुरू कर दिए हैं.

वहीं, मामले पर एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि प्रशासन ने सब्जी मंडी को बाजार से हटाकर तराई बीज निगम के मैदान में लगाने का फैसला लिया है. ये फैसला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने के चलते लिया गया था. आज सब्जी विक्रेताओं ने उनसे 24 घंटे का समय मांगा है.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासः दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे गरीब, बच्चों की पढ़ाई के लिये कहां से लाएं स्मार्ट फोन

उन्होंने कहा कि वह सब्जी मंडी को ऑड-ईवन के फार्मूले पर खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. जबकि, मंगलवार को प्रशासन मौके पर जाकर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो सब्जी मंडी को तराई बीज निगम में ही लगवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details