उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, कवियों ने बांधा समा तो स्कूली बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति - खटीमा हिंदी समाचार

राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मॉडर्न यूरोपियन सोसायटी की ओर से वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सोसायटी की ओर से पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

khatima
बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 15, 2021, 2:23 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में मॉडर्न यूरोपियन सोसायटी की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था द्वारा पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. वहीं, स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

वसंतोत्सव के आयोजन के अवसर पर खटीमा के लोगों ने अपनी पुस्तकों का प्रदर्शन किया. साथ ही संस्था की ओर से पुष्प प्रदर्शनी लगाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बाहर से आए कवियों ने भी अपनी सुंदर कविताओं से समां बांध दिया और वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से म‍िले उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

मॉर्डन यूटोपियन सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि लोग कोरोना की वजह से पिछले लंबे समय से परेशान थे और नकारात्मक विचारों से घिर चुके थे. इसलिए उनकी संस्था की ओर से बसंत के आगमन पर वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे स्थानीय लोगों में सकारात्मकता का संचार हो.

ये भी पढ़ें: हर साल घट रहा हिमालयी ग्लेशियर, जलवायु परिवर्तन और मानवीय हस्तक्षेप मुख्य वजह

वहीं, इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. कवियों ने काव्य गोष्ठी में बसंत ऋतु के आगमन पर सुंदर समां बांध दिया. वहीं, डॉ. जोशी का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि क्षेत्र में अगर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे तो, खटीमा को एक नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से आगे भी इस तरह आयोजन किए जाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details