खटीमा/चमोलीःभारत-नेपाल सीमा पर उत्तराखंड का अंतिम गांव सरपुडा में आखिरकार कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रशासन की टीम पहुंची. जिला विकास अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में टीकाकरण शुरू किया.
खटीमा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतिम गांव सरपुडा में टीकाकरण कैंप के साथ जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी, सीडीओ और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे. इस मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आमजन को कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूक किया. विधायक ने कहा कि जब हम टीका लगाकर खुद को सुरक्षित नहीं रखेंगे. तब तक देश सुरक्षित नहीं रह पाएगा.
भारत-नेपाल सीमा के अंतिम गांव सरपुडा में लगा वैक्सीनेशन कैंप ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन पर त्रिवेंद्र के बयान से सरकार का किनारा, मुस्लिम समुदाय की पूर्व CM को नसीहत
स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
चमोली के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बदरीनाथ विधायक ने कोरोना काल में संक्रमित मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया. जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आयोजित कार्याक्रम के दौरान बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों को धरती पर भगवान के रुप में देखता रहा है. स्वास्थ्य सेवा से जुडे लोगों की ओर से दी गई सेवा के ऋण को समाज कभी नहीं भूल सकता है.
स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान