रुद्रपुर/काशीपुर: दक्षिणायन से उत्तरायण में आज से सूर्य भगवान के प्रवेश करने का पर्व मकर संक्रांति जहां केरल में पोंगल के रुप में मनाया जाता है तो वहीं उत्तर भारत में यह पर्व उत्तरायणी पर्व के रुप में मनाया जाता है. देश के उत्तर भारत में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड में जगह-जगह उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया. काशीपुर में भी इस मौके पर मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तरायणी मेला महोत्सव का आयोजन किया गया.
मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले में हल्द्वानी से आए कलाकारों के साथ स्थानीय विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों के साथ-साथ स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना महामारी के चलते उत्तरायणी मेले का आयोजन नहीं किया गया था. उत्तरायणी मेला महोत्सव समिति काशीपुर द्वारा आयोजित मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ सुबह 8 बजे मुख्य यजमान पंडा विकास अग्निहोत्री ने पूजा के उपरांत किया.
पढ़ें-Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगा में लगा रहे पुण्य की डुबकी