खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में उत्तरांचल-पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नई परंपरा शुरू करते हुए जिन पंजाबी परिवारों में लड़कियां पैदा हुई हैं उनको सम्मानित किया गया. किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
खटीमा में उत्तरांचल-पंजाबी महासभा ने लोहड़ी के पर्व को धूमधाम से मनाया. परंपरागत रूप से लोहड़ी जलाकर उसके चारों ओर नाचते हुए लोहड़ी के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. लोहड़ी के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप पर पहुंची उत्तरांचल पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल के चलते इस बार संक्षिप्त रूप से लोहड़ी के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.