रुद्रपुर:37वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 27 फरवरी से लखनऊ में होने जा रही है. इसको लेकर रुद्रपुर स्टेडियम में उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा चयन प्रक्रिया की गई. खेल विभाग द्वारा चयनित खिलाड़ियों के लिए कैंप भी लगाया जाएगा.
बता दें कि, 37वीं महिला सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 27 फरवरी से 3 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने जा रही है. उत्तराखंड की टीम का रुद्रपुर में ट्रायल किया गया. इसमें प्रदेश की 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. इनमें से 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेंगी.