उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाही शादी: उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की मांग, CM के समर्थन में विधायक - वेडिंग डेस्टिनेशन

उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किए जाने को लेकर बहस छिड़ गई है. सीएम त्रिवेंद्र द्वारा गुप्ता बंधुओं को औली में भव्य शादी करने की अनुमति देने के बाद राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने का मामला हाइकोर्ट जा पहुंचा है.

वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होगा उत्तराखंड.

By

Published : Jun 21, 2019, 5:38 PM IST

खटीमा:अप्रवासी भारतीय गुप्ता बंधुओं द्वारा औली में 200 करोड़ की शादी की जा रही है. जिसको आदर्श मानकर राज्य के पर्यटक स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किए जाने को लेकर बहस छिड़ गई है. सीएम त्रिवेंद्र द्वारा गुप्ता बंधुओं को औली में भव्य शादी करने की अनुमति देने के बाद राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने का मामला हाइकोर्ट जा पहुंचा है. वहीं, खटीमा विधायक पुष्पक सिंह धामी ने सीएम की इस पहल का समर्थन किया है.

खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर गुप्ता बंधुओं ने विदेश से आकर उत्तराखंड के औली में शादी समारोह का आयोजन किया. जिसके लिए ने सीएम के प्रयासों की सराहना करते हैं. पुष्कर ने कहा कि राज्य निर्माण की अवधारणा में ही उत्तराखंड को ऊर्जा और पर्यटन प्रदेश बनाना था. इसलिए राज्य सरकार का यह प्रयास सराहनीय है.

वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होगा उत्तराखंड.

पढ़ें:चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर उत्तराखंड, एहतियातन सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किए आदेश

पुष्कर ने कहा कि सरकार को उत्तराखंड की खूबसूरत स्थलों को चिह्नित कर उनका प्रचार-प्रसार वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर करना चाहिए. जिससे कि देश-विदेश के अन्य लोग भी देवभूमि को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुन यहां का रुख कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details