रुद्रपुर:8 अप्रैल से दुबई में आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. उत्तराखंड से भी तीन दिव्यांग खिलाड़ी गुजरात टीम से खेलने जा रहे हैं, जिसमें दो खिलाड़ी उधम सिंह नगर जनपद और एक खिलाड़ी चमोली जनपद से है. आज दो खिलाड़ियों को फिटनेस कैंप आगरा के लिए रवाना किया गया. जहां मेडिकल परीक्षण के बाद टीम को दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.
दुबई में होने जा रहे दिव्यांग क्रिकेट में उत्तराखंड के 3 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. आगामी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आईपीएल की तर्ज पर दुबई में डीपीएल आयोजित होने जा रहा है. डीपीएल यानी दिव्यांग प्रीमियर लीग में प्रदेश से रुद्रपुर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी हरीश चौधरी और सूर्य प्रताप भंडारी गुजरात टीम से खेलेंगे. दुबई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने जा रहे दिव्यांग प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के 3 क्रिकेट खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें चमोली के हरेंद्र रावत भी शामिल हैं.