रुद्रपुर: उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा टीम चयन के लिए एक दिवसीय ट्रायल कैंप लगाया गया. चयनित खिलाड़ी 15 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे.
जूनियर और सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से 21 मार्च तक रुद्रपुर में किया जाएगा. इसको लेकर में आज रुद्रपुर में उत्तराखंड टीम के चयन के लिए एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल में प्रदेश भर से 108 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. चयनित खिलाड़ी 15 मार्च को रुद्रपुर में होने वाले नेशनल फेंसिग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.