रुद्रपुर:उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल अवैध नशे का गढ़ बनाता जा रहा है. आए दिन कोई न कोई नशा तस्कर पुलिस को हाथ आ ही जाता है. नया मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से सामने आया है, जहां उत्तराखंड एसटीएफ ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से करीब तीन किलो अफीम बरामद हुई है.
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल में इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ लगातार अंतरराज्यीय नशा तस्करों के गिरोह पर नजर रखा रहा है. ताकि देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाया जा सके और यहां युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकाला जा सके.
पढ़ें-Principal Suspend: सस्पेंड होते ही प्रधानाचार्य का उतरा 'नशा', स्कूल में शराब पीकर आया था
एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ की बीते कुछ दिनों से उधमसिंह नगर जिले में अफीम की तस्करी की सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम बीते एक महीन से इस पूरे मामले पर नजर रख रही थी. जैसे ही आज 9 फरवरी को टीम को पुख्ता जानकारी मिली, उन्होंने आरोपियों की पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक रुद्रपुर के रामपुर रोड पर राजकीय आदित्य झा इंटर कॉलेज के पास से टीम ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर हरविंदर सिंह निवासी ग्राम भैरपुरा थाना शीशगढ़ जिला बरेली, यूपी और सोमपाल निवासी रामपुरा बुजुरूप, थाना खजुरिया जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-Husband Wife Arrest: 51 लाख की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, जल्दी पैसा कमाने की लालच ने पहुंचाया जेल
उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार जब आरोपियों की तलाश ली गई तो उनके पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इस अफीम को यूपी के बदायूं से लेकर आए थे. वो दोनों पिछले कई सालों से जिले में अवैध नशे की सफ्लाई कर रहे हैं. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 36 लाख रुपए है. आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.