रुद्रपुर: एसटीएफ ने वन्यजीव तस्करी के आरोप में सुखविंदर को एक पैंगोलिन (34 किलोग्राम) के साथ रुद्रपुर वन्य प्रभाग से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया. पैंगोलिन शेड्यूल एक में वाइल्डलाइफ एक्ट में सरंक्षित जीव है. जिस की तस्करी प्रतिबंधित है.
राज्य में बढ़ते वन्यजीव तस्करी के मामले को देखते हुए डीजीपी ने रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए महतोष मोड़ क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम सुखविंदर सिंह निवासी सिलबाती, उधम सिंह नगर बताया है. जिसके कब्जे से 34 किलो वजन का पैंगोलिन बरामद हुआ है.
पैंगोलिन शेड्यूल वन यानी टाइगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है. आरोपी के खिलाफ पीपल पड़ाव रेंज में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बता दें कि एसटीएफ ने साल 2019 में पैंगोलिन तस्करी के दो मामलों में 7 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया था.