उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के खेल मंत्री की पाकिस्तान पर तल्ख टिप्पणी, बोले- अब नहीं बख्शे जाएंगे हमलावर

उत्तराखंड के खेल मंत्री एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस देश ने भारत के जवानों पर हमला किया है, उसे कतई बख्शना नहीं चाहिये.

खेल मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Feb 25, 2019, 1:35 PM IST

काशीपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश मे रोष है. इस कायराना हमले की निंदा करते हुए गुस्से में उत्तराखंड खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पाकिस्तान पर तल्ख टिप्पणी की है. काशीपुर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री ने कहा कि जिस देश ने भारत के जवानों पर हमला किया है उसको कतई बख्शना नहीं चाहिये.

उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे एक फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अपने विवादित बयानों के कारण पहचाने जाने वाले मंत्री ने आवेश में आकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त लहजे में कहा कि जिस देश में भारत के सैनिकों को मारने की स्क्रिप्ट लिखी जाती है वहां के किसी भी व्यक्ति, खिलाड़ी या कोच को हिंदुस्तान में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते खेल मंत्री अरविंद पांडे

उत्तराखंड के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आगे कहा कि हमारे निर्दोष नौजवानों को मारकर बहन-बेटियों को विधवा बनाया जाता है ऐसा घृणित काम करने वालों के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिये.

इसके अलावा पत्थरबाजों पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बचाने के लिए कोई भी खड़ा हो उसे भी सजा मिलनी चाहिये. अगर अलगाववादी नेता देश की रक्षा में बाधक बनते हैं और भारत के सैनिकों को उनके खिलाफ भी कदम उठाना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details