काशीपुर:उत्तराखंड सीड्स एवं तराई डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इन दिनों बदहाल स्थिति में है. वर्तमान में आज यहां मात्र चौकीदार समेत दो से तीन ही कर्मचारी हैं. टीडीसी कार्यालय में किसान बीज लेने से कतरा रहे हैं.
एक समय ऐसा था, जब सैकड़ों की तादाद में किसान उच्च कोटि का बीज लेने को काशीपुर स्थित टीडीसी कार्यालय पहुंचते थे. तमाम अधिकारी और कर्मचारी किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठा करते थे. आज यहां आलम ये है कि मात्र चौकीदार और दो से तीन ही कर्मचारी ही कार्यालय में मिल पाएंगे. किसान भी बीज लेने के लिए इस कार्यालय का रुख नहीं कर रहे हैं. लगभग दो साल पहले कार्यालय में लगा साइन बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे सही कराने की जहमत किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक नहीं दिखाई है.