काशीपुर: देश में कोरोना की मार से भले ही उद्योग धंधे चौपट हो गए हों, लेकिन उत्तराखंड पुलिस मालामाल होती चली जा रही है. कोरोना नियमों के उल्लंघन में सात माह के दौरान पुलिस ने पूरे प्रदेश में सामाजिक दूरी का पालन न करने, मास्क न पहनने, क्वारंटीन नियम तोड़ने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के पांच लाख से अधिक मामलों में 19 करोड़ से अधिक का संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला है. काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना के अधिकार में मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें:नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च में लॉकडाउन और फिर कुछ माह बाद अनलॉक शुरू की थी. जिसके तहत पुलिस ने कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत मार्च माह से 14 अक्तूबर 2020 तक पुलिस ने प्रदेश भर में कोरोना उल्लंघन के 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े और 19 करोड़ 3 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. पकड़े गए मामलों में 76 हजार 279 मामले सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन, 3 लाख 77 हजार 498 मामले मास्क न पहनने, 947 मामले क्वारंटीन नियम तोड़ने और 216 मामले सोशल मीडिया पर कोरोना या लॉकडाउन के संबंध में गलत अफवाह फैलाने के हैं. वहीं, 73 हजार 732 अन्य मामले में और जीआरपी की ओर से 42 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया है.