रुद्रपुर/लक्सर: हरिद्वार में कच्ची शराब (Haridwar Poisonous Liquor Scandal) से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. उधम सिंह नगर जनपद में आज पुलिस ने विशेष अभियान (Campaign against raw liquor in Rudrapur) चलाकर रुद्रपुर सर्किल में 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार (9 liquor smugglers arrested) किया गया. साथ ही 92 हजार लहन और 680 लीटर कच्ची शराब को जब्त भी किया गया. लक्सर कोतवाली पुलिस ने भी 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कप्तान के निर्देश पर आज सुबह से ही सभी थानों में कच्ची शराब को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. रुद्रपुर सर्किल में सुबह से अब तक अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चला कर कच्ची शराब कब्जे में लेकर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. रुद्रपुर, दिनेशपुर, पंतनगर,किच्छा, पुलभट्टा,सितारगंज नानकमता, खटीमा क्षेत्रों में व्यापक अभियान चला कर 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, 23 भट्टियों को नष्ट कर 680 लीटर कच्ची शराब कब्जे में ली गई. साथ ही 92 हजार लीटर लहन नष्ट की गई. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया एसएसपी के निर्देश पर आज सुबह से अभियान चलाया जा रहा है. आज भारी मात्रा में कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन और भट्टियों को नष्ट किया गया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.