रुद्रपुर:अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. फैसला आने के बाद उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति किसी तरह उन्माद न फैला सकें इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. वहीं, यूपी से सटे हुए जिलों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए है. उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में धारा-144 लगाई गई है. जिला पुलिस लगातार लोगों से क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रही है.
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार जनता से अपील कर रही है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में विशेष सर्तकता बरती जा रही है. लक्सर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला है. लक्सर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेशः जबरन घरों से निकालने पर संतों में आक्रोश, सवालों के घेरे में स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट