काशीपुर: हर किसी की जिंदगी में शादी एक ऐसा पल होता है, जिसका बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन काशीपुर में तैनात पुलिसकर्मी असलम अहमद उन चंद कर्मवीरों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी शादी से पहले देश के प्रति अपना कर्तव्य चुना. असलम का 19 अप्रैल को निकाह होना था, लेकिन उन्होंने अपने फर्ज के लिए इसे टाल दिया.
'कोरोना वॉरियर' असलम अहमद जिला नैनीताल के कालाढूंगी के ग्राम धमोला के रहने वाले हैं. असलम अहमद के मुताबिक, बीते 1 मार्च 2019 को उनकी पोस्टिंग काशीपुर कोतवाली में हुई थी. उनका निकाह काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल की रहने वाली राशिदा अंसारी के साथ 19 अप्रैल को तय था.