उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई अलर्ट, बनाया ट्रैफिक प्लान

उत्तराखंड पुलिस त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट हो गई है. पुलिस नए ट्रैफिक प्लान के साथ-साथ लोगों से नियमों का पालन करा रही है.

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई अलर्ट
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई अलर्ट

By

Published : Oct 20, 2020, 6:52 PM IST

काशीपुर/हल्द्वानी: त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. नए ट्रैफिक प्लान के तहत पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मेन मार्केट के प्रवेश स्थल के समीप बैरिकेटिंग लगाकर टुकटुक रिक्शा समेत चौपहिया वाहनों के एंट्रेंस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. इसी तरह किला बाजार में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चौकसी बढ़ा दी है. एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक त्योहारों को देखते हुए मेन मार्केट और रतन रोड से होकर कोई भी टुकटुक रिक्शा या चार पहिया वाहन वाहन बाजारों की ओर प्रवेश नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में सड़क हादसों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हादसों की 'रफ्तार'

हल्द्वानी पुलिस भी अलर्ट

त्योहारी सीजन को लेकर हल्द्वानी पुलिस ने यातायात व्यवस्था और बाजारों में भीड़भाड़ को संभालने के लिए कमर कस चुकी है. एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सभी थाने और चौकी पुलिस को न सिर्फ अलर्ट किया गया है. बल्कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आम जनता से भी नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details