उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मित्र पुलिस ने शहीद के परिजनों की मदद को बढ़ाए हाथ, सौंपा सात लाख रुपए का चेक - उधम सिंह नगर न्यूज

प्रदेश में पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्र किए गए सात लाख पच्चीस हजार का चेक शहीद के परिजनों को सौंपा. वहीं इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए अपनी तनख्वाह से पैसे कटवा कर धनराशि इकट्ठी की गयी थी.

शहीद के परिजनों को दी सात लाख की आर्थिक मदद

By

Published : Jun 7, 2019, 4:19 PM IST

उधम सिंह नगरः पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया गांव के सीआरपीएफ के जवान वीरेंद्र सिंह राणा के घर पहुंचकर एसएसपी ने परिजनों को उत्तराखंड पुलिस की ओर से सात लाख पच्चीस हजार का चेक सौंपा. इस मौके पर एसएसपी ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

एसएसपी ने शहीद के परिजनों को सौंपे सात लाख रुपये.

फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी द्वारा हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार दिया गया था. इस आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के शहीद जवानों में एक जवान वीरेंद्र सिंह राणा खटीमा के मोहम्मदपुर बुडिया गांव का रहने वाला था.

शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिजनों की देश के कई सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर मदद की है. उसी क्रम में उधम सिंह नगर के एसएसपी वरिंदरजीत सिंह भी पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःजिला प्रशासन ने BKTC से छीने अधिकार, अब हेली कंपनियां देंगी VIP दर्शन पर्ची

जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया. साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्र किए गए सात लाख पच्चीस हजार का चेक शहीद के परिजनों को सौंपा. वहीं इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए अपनी तनख्वाह से धनराशि इकट्ठा की गयी थी.

प्रदेश मुख्यालय द्वारा सात लाख पच्चीस हजार का चेक एसएसपी के हाथों शहीद जवान वीरेंद्र सिंह राणा के परिजनों को सौंपा गया. इस मौके पर एसएसपी ने शहीद के परिजनों को भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि जब भी शहीद के परिवार को आवश्यकता होगी तो पुलिस विभाग उनकी मदद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details