उधम सिंह नगरः पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया गांव के सीआरपीएफ के जवान वीरेंद्र सिंह राणा के घर पहुंचकर एसएसपी ने परिजनों को उत्तराखंड पुलिस की ओर से सात लाख पच्चीस हजार का चेक सौंपा. इस मौके पर एसएसपी ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी द्वारा हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार दिया गया था. इस आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के शहीद जवानों में एक जवान वीरेंद्र सिंह राणा खटीमा के मोहम्मदपुर बुडिया गांव का रहने वाला था.
शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिजनों की देश के कई सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर मदद की है. उसी क्रम में उधम सिंह नगर के एसएसपी वरिंदरजीत सिंह भी पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के घर पहुंचे.