रुद्रपुर: नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन को लेकर दिल्ली में मचे बवाल के बाद उधम सिंह नगर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उधम सिंह नगर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए सभी 17 थानों के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली दंगे की आग उत्तराखंड न पहुंचे इसके लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट हो गई है. उधम सिंह नगर जिले में किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन न हो न ही शहर का माहौल खराब हो, इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
पढ़ें-दिल्ली हिंसा पर CM त्रिवेंद्र सिंह का बड़ा बयान, बोले- साजिश के तहत कराए गए दंगे
उधम सिंह नगर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रात में गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों पर नजर रखने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है.
इस सब के अलावा खुफिया विभाग भी हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है. जिला मुख्यालय में एक टीम को सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखने के लिए लगाया गया है. ताकि कोई भी अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल न हो पाए. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.