गदरपुर/रामनगरःदेवभूमि में विधि-विधान से होलिका दहन हुआ. राज्य के सभी भागों में लोगों ने पारंपरिक रूप से होलिका का दहन किया. शाम से ही होलिका दहन की तैयारी कर ली गईं थी. जगह-जगह होली सजाई गईं थीं. लोगों ने विधिवत पूजा कर होलिका का दहन किया और एक दूसरे को होली की बधाई दी. इसके साथ ही रंगोत्सव की शुरुआत हो गई. लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाया.
गदरपुर में विभिन्न जगह लोगों ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में विधिवत पूजन के बाद होलिका दहन हुआ. बाद में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर लड्डू भी वितरित किए गए. वहीं रंगों के त्योहार होली की तैयारियां कई दिन पहले से हो जाती हैं लेकिन यह पर्व 2 दिन मनाया जाता है.
पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंग खेला जाता है. गदरपुर के अलग-अलग हिस्सों में विधिवत पूजन के बाद होलिका दहन किया गया. इससे पहले गोबर से बने उपलों से होली मनाई गई जिसके बाद विधिवत पूजन कर घरों में बने पकवानों का भोग लगाया गया और फिर शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन किया गया.
क्षेत्र में अग्रवाल समाज ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाते हुए होलिका दहन किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान चेयरमैन पति हिमांशु सरकार ने कहा कि अग्रवाल समाज की ओर से होलिका दहन का प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सब आपस में खुशियां बांटी गई.