रुद्रपुर: उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत तीन दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से संबंधित अगर किसी की कोई समस्या हो तो वो आयोग के टोल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसके लिए 18001804190 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने नगर, जिले के एफसीआई गोदाम और बगवाड़ा मंडी में धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एफसीआई गोदाम में चावल की गुणवत्ता बारीकी से जांच की. जबकि, बगवाड़ा मंडी में उन्होंने धान खरीद से संबंधित तमाम दस्तावेज का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेशः जब महिला सिपाही गर्भवती के लिए बनी देवदूत, ब्लड देकर बचाई जान
उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने बताया कि वो तीन दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जिले में थे. इस दौरान उन्होंने जिला सतर्कता की बैठक के साथ जन समस्या और निरीक्षण भी किया. आयोग का मकसद लोगों तक राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करना है. अगर जिले के राशन डीलर, आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाला राशन या स्कूलों में बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील में कोई गड़बड़ी मिल रहती है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है. जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो ऐसे स्थानों पर आयोग के नंबरों को लिखवाए, जहां शिकायतकर्ता आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सके.