उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIM काशीपुर में होने जा रहा है स्टार्टअप एक्सो, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत भी करेंगे शिरकत - आईआईएम

काशीपुर में 20 अक्टूबर को उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप एक्सपो लगने जा रहा है, जिसमें देशभर के 100 स्टार्टअप उद्यमी शामिल होंगे. इसके साथ ही एक्सपो में भारी संख्या में किसान भी शामिल होंगे.

काशीपुर स्टार्टअप मेला

By

Published : Oct 18, 2019, 7:51 PM IST

काशीपुर: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में 19 और 20 अक्टूबर को राज्य में सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसका नाम 'उत्तिष्ठा 2019' है. इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 100 स्टार्टअप करने वाले उद्यमी प्रतिभाग करेंगे. जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में नए इनवेंशन किये है. जिससे पहाड़ में खेती को बढ़ावा मिल सके. वहीं, इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला

बता दें, आईआईएम काशीपुर यह इवेंट कृषि मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से करने जा रहा है. इस आयोजन में 100 से अधिक स्टार्टअप मालिक शामिल होंगे. इसके साथ ही समारोह में 10,000 से अधिक वो लोग भी शामिल होंगे जो स्टार्टअप्स और अपने उत्पादों से आम जनता को रूबरू कराएंगे. वहीं, इस आयोजन में उत्तराखंड के करीब 10 स्टार्टअप करने वाले उद्यमी भी शामिल हैं.

पढ़ें- आयुर्वेदिक छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आई कांग्रेस, फीस वृद्धि का कर रहे हैं विरोध

काशीपुर आईआईएम के डायरेक्टर सफल बत्रा के मुताबिक, इस कार्यक्रम में काशीपुर और आसपास के गांवों के किसानों को भी आमंत्रित किया गया है. जिससे किसानों को कृषि की नई तकनीकि के बारे में जानकारी दी जा सके. जिससे किसान अपनी खेती की पैदावार को बढ़ा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details