काशीपुर: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में 19 और 20 अक्टूबर को राज्य में सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसका नाम 'उत्तिष्ठा 2019' है. इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 100 स्टार्टअप करने वाले उद्यमी प्रतिभाग करेंगे. जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में नए इनवेंशन किये है. जिससे पहाड़ में खेती को बढ़ावा मिल सके. वहीं, इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.
बता दें, आईआईएम काशीपुर यह इवेंट कृषि मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से करने जा रहा है. इस आयोजन में 100 से अधिक स्टार्टअप मालिक शामिल होंगे. इसके साथ ही समारोह में 10,000 से अधिक वो लोग भी शामिल होंगे जो स्टार्टअप्स और अपने उत्पादों से आम जनता को रूबरू कराएंगे. वहीं, इस आयोजन में उत्तराखंड के करीब 10 स्टार्टअप करने वाले उद्यमी भी शामिल हैं.