उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने कसी कमर, 26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली - udham singh nagar farmer news

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर रैली को लेकर उधम सिंह नगर के काशीपुर और गदरपुर में किसानों ने बैठक आयोजित की, जिसमें किसानों ने ट्रैक्टर रैली को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के विषय में चर्चा की. वहीं रुड़की में भारतीय किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसको पुलिस बल द्वारा रोकने पर नोंकझोंक हुई.

udham singh nagar farmer news
udham singh nagar farmer news

By

Published : Jan 22, 2021, 9:49 PM IST

उधम सिंह नगर/रुड़कीःकेंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली में ज्यादा से ज्यादा किसानों के पहुंचने को लेकर किसानों ने कमर कस ली है. जिसके चलते गदरपुर के कंबोज धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के तमाम किसान नेताओं के साथ भाजपा के नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश कंबोज भी मौजूद रहे, जो लगातार किसानों का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, काशीपुर के आईटीआई थाने में किसानों ने एक बैठक आहूत कर ट्रैक्टर रैली की तैयारियों पर चर्चा की. उधर, रुड़की में ट्रैक्टर से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस बल ने बॉर्डर पर ही रोक दिया, जिसपर पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक हुई.

गदरपुर में दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने कसी कमर.

ट्रैक्टर रैली को लेकर गदरपुर में किसानों की बैठक

बता दें कि गदरपुर के कंबोज धर्मशाला में आयोजित बैठक में किसानों द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में आयोजित किसानों के ट्रैक्टर रैली में क्षेत्र के प्रत्येक गांव से कम से कम पांच ट्रैक्टर एवं प्रत्येक किसान के घर से कम से कम एक किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों को दिल्ली पहुंचने की अपील की गई है.

वहीं, इस दौरान किसान नेता ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों का बड़ा जत्था तिरंगा लहराने के लिए ट्रैक्टरों के साथ पहुंचेगा. साथ ही ट्रैक्टर रैली में संपूर्ण भारत की विभिन्न झांकियां भी निकाली जाएंगी. वहीं 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर 23 जनवरी को यहां से गाजीपुर बॉर्डर के लिए किसान रवाना हो जाएंगे.

रुड़की में किसानों की ट्रैक्टर रैली में पुलिस बल से हुई नोंकझोंक.

काशीपुर आईटीआई थाने में किसानों की बैठक

काशीपुर के आईटीआई थाने में किसानों ने एक बैठक आहूत की, जिसमें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के लिए कूच करने वाले किसानों ने भाग लिया. वहीं बैठक के दौरान किसानों को थाना प्रभारी के द्वारा समझाया गया कि पहले तो वह गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर ना जाएं और अगर जाना भी चाहते हैं, तो शांतिपूर्ण तरीके से ही जाएं. कानून व्यवस्था का पालन करें और यातायात व्यवस्था का पालन करें. साथ ही कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही बैठक में किसानों ने बताया कि जसपुर, काशीपुर, बाजपुर क्षेत्र से लगभग 10 हजार किसान दो हजार ट्रैक्टर ट्रालियों से गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर के लिए 23 जनवरी को रवाना होंगे. किसानों ने कहा सभी किसान तिरंगा झंडा और किसान का झंडा ट्रैक्टर पर लगा कर वह 23 जनवरी को यहां से निकलेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में साल दर साल घट रही कृषि भूमि, आंकड़े कर रहे तस्दीक

रुड़की में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पुलिस बल से हुई नोकझोंक

रुड़की में भारतीय किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें मंगलौर के मंडावली से नारसन बॉर्डर तक सैकड़ों किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. किसानो को नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह और रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने किसानों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया.

वहीं, भाकियू किसानों ने नारसन बॉर्डर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को एक ज्ञापन सौंपकर ट्रैक्टर रैली का समापन किया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष विकेश बालियान ने कहा कि तीनों कृषि बिल किसान विरोधी हैं. जब तक कृषि बिलों को वापस नहीं लिया जाएगा तक तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details