उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये पीएम मोदी का अपमान- अरविंद पांडे

विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चुनाव को पीएम मोदी के सम्मान से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में अगर भाजपा की सरकार नहीं आती तो यह मोदी का अपमान होगा. वामपंथी और कांग्रेस मानसिकता वाले लोगों के हाथों में देश जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ होगा.

Arvind Pandey targeted Congress
अरविंद पांडे का विपक्ष पर हमला

By

Published : Jan 18, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 7:37 AM IST

रुद्रपुरः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अजीब-ओ-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आएगी तो यह मोदी का अपमान होगा. उन्होंने कहा है कि अगर देश वामपंथियों और कांग्रेस के हाथ में चला गया तो भारत के टुकड़े भी हो जाएंगे. वामपंथी और कांग्रेस मानसिकता के लोगों के हाथों में देश का जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ होगा.

दरअसल सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो यह मोदी का अपमान होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता जानती है कि अगर वामपंथियों और कांग्रेस के हाथों में देश चला गया तो निश्चित ही देश के कई टुकड़े हो जाएंगे.

अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये पीएम मोदी का अपमान- अरविंद पांडे

ये भी पढ़ेंः माफी मांगने पर हरक को मिलेगा हाथ का साथ! बहुत कुछ कहता है हरीश रावत का ये बयान

अरविंद पांडे ने कहा कि भाजपा ने जो नारा दिया है 'युवा सरकार 60 पार' उससे लगता है कि भाजपा दोबारा सत्ता में काबिज होगी. उन्होंने कहा कि पहले में यूपी में सपा की सरकार थी और वहां के नेता लामबंद होकर बोलते थे कि कुछ कमिश्नरी को मुस्लिम प्रदेश बनाया जाए. इस मानसिकता के लोग कल यह भी बोल सकते हैं कि हमको एक मुस्लिम देश चाहिए. ऐसे में वामपंथियों औ कांग्रेस के हाथों में देश जाना राष्ट्रीय सुरक्षा खिलवाड़ है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details