उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने दी ये चेतावनी

उधम सिंह नगर के शिक्षाधिकारी एके सिंह NCERT की किताबों को लेकर सख्त हो गये हैं. उन्होंने जिले में NCERT की किताबों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं.

NCERT की किताबों को लेकर शिक्षा विभाग हुआ सख्त

By

Published : Apr 30, 2019, 2:50 PM IST

रुद्रपुर: शिक्षा विभाग अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुका है, जो मनमानी कर एनसीईआरटी किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों को लागू कर रहे हैं. जिला शिक्षाधिकारी ने ऐसे तमाम पब्लिक स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी स्कूल ने ऐसा किया तो उस स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- इस गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं अमीरों के बच्चे, एडमिशन हुआ फुल

जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि जिले के तमाम स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है कि स्कूल एनसीईआरटी किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों को तवज्जो नहीं दें. जिला शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी छात्र या छात्रा की किताबें उसके छोटे-भाई बहन के काम आ रही हैं. तो वो उन किताबों को लेकर बच्चे को स्कूल भेजें. अगर स्कूल प्रबंधन आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत तत्काल शिक्षा विभाग से करें.

इसके साथ जिला शिक्षाधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई स्कूल बिना मान्यता के चलता हुआ पाया जाए तो उसे खिलाफ नोटिस जारी करें. अगर इसके बाद भी स्कूल द्वारा मानक पूरे करके स्कूल प्रबंधन अपनी सभी व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं करता है, तो स्कूल को सील कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details