उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये हैं उत्तराखंड की बेटी दीपिका, बनेंगी कनाडा की एक दिन की हाई कमिश्नर

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के मौके पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली 21 साल की दीपिका को बहुत बड़ा मौका मिला है. दीपिका भारत में कनाडा की एक दिन की उच्चायुक्त बनेंगी.

उत्तराखंड की बेटी दीपिका
उत्तराखंड की बेटी दीपिका

By

Published : Oct 9, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:41 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के मौके पर उत्तराखंड की बेटी दीपिका को एक दिन के लिए कनाडा की उच्चायुक्त बनने का मौका मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने और उनके अधिकारियों को बताने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है.

भारत में कनाडा की उच्चायुक्त के रूप में दीपिका सोशल मीडिया पर कनाडा के उच्चायोग के अनुयायियों के साथ जुड़ेंगी. इस दीपिका महिलाओं सशक्तिकरण और लड़कियों के अधिकारों के बारे में चर्चा करेंगी. भारत में कनाडा के उप उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन 11 अक्टूबर को युवा परिवर्तन निर्माताओं के साथ एक वर्चुअल इंटरएक्टिव सत्र में भाग लेंगी, ताकि उनकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जा सके. बता दें कि 21 साल की दीपिका उधमसिंह नगर जिले के जसपुर के किशनपुर गांव की रहने वालीं हैं.

कनाडा दूतावास का ट्वीट.

पढ़ें-CM धामी की नीति आयोग के उपाध्यक्ष संग बैठक, GST कंपनसेशन समेत कई योजनाओं पर हुई चर्चा

कनाडा के उच्चायोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्विट्जरलैंड, स्वीडन, जापान और बेल्जियम के महावाणिज्य दूत के साथ-साथ यूनिसेफ के प्रतिनिधि सत्र में भाग लेंगे. इसके अलावा, मुंबई में कनाडा का महावाणिज्य दूतावास कई सरकारी और निजी संस्थानों के साथ मिलकर मुंबई और गुजरात की प्रमुख इमारतों को गुलाबी रंग से रोशन करेगा, ताकि बालिकाओं के लिए समान अधिकारों के संदेश को उजागर किया जा सके.

Last Updated : Oct 10, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details