खटीमा:खोई हुई सत्ता को वापस पाने के लिए कांग्रेस मिशन 2022 की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है. यही कारण है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर न सिर्फ कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दे रहे हैं, बल्कि उनके साथ आगामी चुनाव के लिए रणनीति भी बना रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश खटीमा पहुंचे.
पढ़ें-झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित, भतीजी और सहायक भी पॉजिटिव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. शुक्रवार को वे नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ खटीमा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने खटीमा ब्लॉक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोश भरते हुए प्रीतम सिंह ने कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी समय प्रदेश में कांग्रेस का है. उत्तराखंड में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिससे प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के चालबाज चरित्र को जान चुकी है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि आंदोलन की भूमि खटीमा से कांग्रेस को हर सूरत में मजबूत करना है. 2022 में कांग्रेस को वापस सत्ता पर काबिज कर राहुल व सोनिया गांधी के हाथों को मजबूत करने काम करना है.