काशीपुर/रुद्रपुर: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर हैं. यहां वे अलग-अलग विधानसभाओं ने जाकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. मंगलवार 20 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट काशीपुर और किच्छा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा पर भी तंज सका.
काशीपुर में कांग्रेस पर साधा निशाना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने काशीपुर जिला कार्यकारिणी के सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने काशीपुर जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त को सम्मानित किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. क्योंकि प्रदेश में भाजपा में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं के आवेदन आ रहे हैं. इस पर विचार करना पड़ रहा है कि किसको लेना है और किसको नहीं.
पढ़ें-कैबिनेट फैसला: अब जेल बंदियों को डीएम दे सकेंगे पैरोल, महासू देवता-जागेश्वर धाम के लिए बनेगा मास्टर प्लान
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, भाजपा का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. जनता को भाजपा शासनकाल में विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी जहां भी यात्रा के दौरान जा रहे हैं, वहां उनके कार्यकर्ता नाराज हो रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से बातचीत करना और इन चुनावों में बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वह प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं. साथ ही संगठन के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करना उनका पहला कर्तव्य है.