उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब उत्तराखंड के लोग ले सकेंगे हरियाणा के सफेदा अमरूद और किन्नू का स्वाद, हमारे श्री अन्न को भी मिलेगा बाजार, जानिए कैसे?

Uttarakhand and Haryana Mandi Parishad will sign MoU उत्तराखंड और हरियाणा मंडी परिषदों के बीच दिसंबर में होने जा रहा एमओयू किसानों के लिए बड़ा बाजार खोलेगा. एमओयू साइन होते ही उत्तराखंड के लोग हरियाणा के सफेदा अमरूद और किन्नू का स्वाद ले सकेंगे. दूसरी तरफ हरियाणा के लोगों की सेहत उत्तराखंड का श्री अन्न सुधारेगा.

Uttarakhand Mandi Parishad News
उत्तराखंड मंडी परिषद समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 10:10 AM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड और हरियाणा मंडी परिषद किसानों और उपभोक्ताओं को फायदा देने के लिए एक दूसरे के खाद्य पदार्थ (मोटा अनाज और सफेदा अमरूद, किन्नू) के लिए मंडियों में बाजार उपलब्ध कराएंगे. दिसंबर माह में दोनों परिषदों के बीच एमओयू साइन किया जाएगा. इससे किसानों को फायदा होने की उम्मीद है.

उत्तराखंड और हरियाणा मंडी परिषद एमओयू साइन करेंगे

उत्तराखंड और हरियाणा मंडी परिषदों की पहल: हरियाणा की मंडियों में जल्द ही मंडी परिषद हरियाणा द्वारा मोटे अनाज के लिए बाजार उपलब्ध कराएगा. इतना ही नहीं मंडी परिषद उत्तराखंड द्वारा हरियाणा के सफेदा अमरूद और किन्नू के किसानों के लिए मंडी में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इससे दोनों राज्यों और उपभोक्ताओं को फायदा होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी.

उत्तराखंड में बिकेगा हरियाणा का सफेदा अमरूद: उत्तराखंड का श्री अन्न (मोटा अनाज) जल्द ही हरियाणा की मंडियों में डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा. यही नहीं उत्तराखंड की मंडियों में हरियाणा का किन्नू और सफेदा अमरूद दिखाई देगा. ये बात उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू और हरियाणा मंडी मंडी परिषद अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर साझा की है. इससे दोनों प्रदेशों के किसानों को एक बाजार उपलब्ध होगा.

हरियाणा में बिकेगा उत्तराखंड का श्री अन्न: किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से एक दूसरे के उत्पादों को अपने अपने राज्यों की मंडी में मार्केटिंग कर व्यापार करने का निर्णय लिया गया है. इसका एमओयू दिसम्बर माह तक हो जायेगा. उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि इस योजना के तहत उत्तराखंड की मंडी, हरियाणा के किन्नू और सफेदा अमरूद को उत्तराखंड लाएगी. यानी हरियाणा के कृषक हमारे राज्य में आकर अमरूद और किन्नू बेचेंगे. इसके लिए दोनों राज्यों की मंडियों में सुविधाएं दी जायेंगी. इसी तरह हरियाणा की मंडियों में उत्तराखंड के मिलेट्स मोटे अनाज (श्री अन्न) को हरियाणा मंडी परिषद व्यापार करने में मदद करेगा. इसके लिये हरियाणा मंडी उत्तराखंड के किसानों को जगह और अन्य सुविधा उपलब्ध कराएगी. इससे दोनों प्रदेशों के किसानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य मिल सकेगा.

उत्तराखंड हरियाणा मंडी परिषद करेंगी एमओयू:उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू ने कहा कि किसानों के साथ साथ उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए मंडी परिषद काम कर रही है. इसके लिए अन्य राज्यों के मंडी परिषद से वार्ता चल रही है. हरियाणा मंडी परिषद के अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने बताया कि मंडियों में किसान स्टोर खोलने जा रहे हैं. इनमें उत्तराखंड के श्री अन्न का डिस्प्ले भी होगा. हर व्यक्ति तक श्री अन्न को पहुंचाने के लिए मार्केटिंग बोर्ड काम करेगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून में आयोजित श्री अन्न महोत्सव का समापन, कृषि मंत्री तोमर बोले- मोटे अनाज के लिए राज्यों को मिलेगी मदद

Last Updated : Nov 10, 2023, 10:10 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details