उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने किया स्वामित्व योजना का शुभारंभ, 6598 को मिला प्रॉपटी कार्ड - swamitv yojana

स्वामित्व योजना का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया. स्वामित्व योजना के तहत आज उधम सिंह नगर और पौड़ी जिले के 40 गांवों के 6 हजार 598 लोगों को पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा किसानों को प्रॉपटी कार्ड का वितरण किया.

rudrapur
स्वामित्व योजना का शुभारंभ

By

Published : Oct 11, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:51 PM IST

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया. भारत सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट में उत्तराखंड के दो जिलों को शामिल किया गया है. उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर विधानसभा के कुला गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वामित्व योजना के शुभारंभ के बाद उत्तराखंड पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय और जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा 60 किसानों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए.

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज देश के 6 राज्यों के 763 गांवो में प्रॉपटी कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी ने किया. उत्तराखंड के दो जिले उधम सिंह नगर और पौड़ी को इस योजना में शामिल किया गया है. स्वामित्व योजना के तहत आज जिले के 40 गांवों के 6 हजार 598 लोगों को प्रधानमंत्री के शुभारंभ के बाद प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा किसानों को प्रॉपटी कार्ड वितरण किया.

पीएम मोदी ने किया स्वामित्व योजना का शुभारंभ.

ये भी पढ़ें:फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान, विधायक का किया घेराव

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई किसानों से वार्ता भी की. इस दौरान पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डे ने कहा कि भारत सरकार की इस योजना से उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के लाखों किसानों को स्वामित्व योजना का लाभ मिल सकेगा. अब किसानों को बैंक से आसानी से ऋण भी उपलब्ध हो सकेगा. प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के 50 हजार लोगों को भूमिधरी का अधिकार मिला है.अब किसान जमीन के एवज में बैंक से ऋण व जमीन को खरीद व बेच सकता है.

उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुई जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि आज जिले की तीन तहसील रूद्रपुर, गदरपुर और किच्छा के 6,598 किसानों को प्रॉपटी कार्ड वितरण किये जा रहे हैं. आने वाले समय मे 50 हजार लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details