उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा सप्लायरों का बिचौलिया, 20 लाख की स्मैक बरामद - आरोपी के पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद

उधम सिंह नगर पुलिस ने दो सौ ग्राम स्मैक के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान उसके पास से 4 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा सप्लायर

By

Published : Aug 12, 2019, 7:27 PM IST

उधम सिंह नगर:जिले के नानकमत्ता थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो सौ ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तालाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपी उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा के छोटे सप्लायरों को स्मैक की खेप पहुंचाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा सप्लायर


बता दें कि लम्बे समय से जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस की टीम ने दो सौ ग्राम से अधिक स्मैक के साथ एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चार लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश चंद्र सक्सेना निवासी ग्राम रजऊ परसपुर थाना चैनपुर जिला बरेली बताया है.

इससे पहले नानकमत्ता पुलिस की टीम ने 19 जुलाई को राकेश गुप्ता नाम के आरोपी को दो सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के दौरान पता चला था कि सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा के कुछ छोटे सप्लायरों को बरेली निवासी सुरेश चंद्र द्वारा सप्लाई की बात कबूली थी. तब से नानकमत्ता पुलिस टीम लगातार मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को मुख्य सप्लायर को दो सौ ग्राम स्मेक के साथ धर दबोचा.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी द्वारा जो नाम बताये गए हैं उनकी भी धरपकड़ तेज कर दी गई है. इस मामले में आरोपी सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. एसएसपी के मुताबिक पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details