उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'सजन बेवफा' ने निकाह के 5 दिन बाद दे दिया ट्रिपल तलाक, पीड़िता मांगे न्याय - kashipur crime news

एक दूसरे से मोहब्बत करने वाले फरहीन और उस्मान ने 9 जुलाई को निकाह किया. निकाह के 5 दिन बाद ही उस्मान ने मामूली बात पर न सिर्फ फरहीन के साथ मारपीट की बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया.

triple-talaq
निकाह के 5 दिन बाद तीन तलाक

By

Published : Jul 21, 2021, 3:38 PM IST

काशीपुर:पहले मोहब्बत, फिर इजहार और उसके बाद निकाह कर फरहीन और उस्मान ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं. लेकिन लंबे समय से एक दूसरे से मोहब्बत करने वाले इस जोड़े का खुमार निकाह के महज 5 दिन बाद ही उतर गया. दोनों के बीच हुई छोटी अनबन ने इस रिश्ते की डोर को हमेशा हमेशा के लिए तोड़ दिया. उस्मान ने फरहीन के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया.

मामला काशीपुर के अल्ली खां का है. यहां रहने वाली फरहीन और कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में 9 जुलाई को दोनों ने निकाह कर लिया. निकाह हुए 5 दिन भी नहीं हुए कि फरहीन और उस्मान के बीच अनबन शुरू हो गई. फरहीन के अनुसार उस्मान ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया.

ये भी पढ़ें:सात साल के बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, गिरफ्तार

फरहीन ने उस्मान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई है. फरहीन ने बताया कि उसका उस्मान से प्रेम विवाह 9 जुलाई को हुआ था. बीते 13 जुलाई की शाम वह दवाई लेने बाजार गई थी. जब वह घर वापस आई तो उस्मान ने उस पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जान से मारने की कोशिश भी की. इतना ही नहीं उस्मान ने उसे तीन तलाक भी दे दिया और घर से बेदखल कर दिया.

मामले में पुलिस ने आरोपी उस्मान के खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम समेत 323, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, पीड़िता ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details