उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सौतेली बेटी से अश्लील हरकत करने वाले पिता को 5 साल की सजा, 20 हजार का अर्थदंड भी भरना होगा - विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता

Father Molest Step Daughter in Bajpur अपनी सौतेली बेटी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले पिता को पॉक्सो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ ने 5 साल की कठोर कारावास और 20 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. दोषी पिता पर सौतेली बेटी को जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगा था.

District and Sessions Court
जिला एवं सत्र न्यायालय रुद्रपुर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 10:49 PM IST

रुद्रपुरःबाजपुर थाना क्षेत्र में सौतेली बेटी से अश्लील हरकत करने वाले पिता को जिला एवं सत्र न्यायालय रुद्रपुर की पॉक्सो कोर्ट ने 5 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है. पूरे मामले में एडीजीसी की ओर से कोर्ट के समक्ष पांच गवाहों को पेश किया गया.

विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता ने बताया कि बाजपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने बीती 25 जुलाई 2021 को थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कुछ समय पहले अपने बच्चों के साथ एक शख्स के पास कमरा किराए पर लेने आई थी. शख्स ने उसे कमरा देने के साथ ही उसके साथ शादी भी कर लिया था. महिला ने बताया कि 24 जुलाई 2021 की रात उसका पति शराब पीकर घर आया और उसने 11 साल की सौतेली बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी.

जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो उसका गला दबाते हुए गालियां दी. आरोप था कि साथ ही जान से मारने का प्रयास भी किया गया. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर 26 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तब से मामला जिला एवं सत्र न्यायालय की पॉक्सो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ की कोर्ट में चल रहा था.
ये भी पढ़ेंःHC के गिरफ्तारी पर रोक के बावजूद शख्स की गिरफ्तारी, DIG कुमाऊं ने सौंपी रिपोर्ट, 3 नवंबर को होगी सुनवाई

इस दौरान एडीजीसी विकास गुप्ता ने कोर्ट के समक्ष 5 गवाह पेश किए. जिसके बाद पॉक्सो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ ने दोषी को धारा 9/10 पॉक्सो एक्ट में 5 साल के कठोर कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माने, धारा 354 में 3 साल के कठोर कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माने के साथ 323, 504, 506 भादसं में 1-1 साल के कठोर कारावास की सजाई.

वहीं, कोर्ट ने जुर्माने की धनराशि में से पीड़िता को प्रतिकर के रूप में देने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा पॉक्सो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ ने सरकार को निर्देश दिए कि पीड़िता को क्षतिपूर्ति के रूप में 2 लाख रुपए भी दिए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details