उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला ने ली बैठक - Prakash Chandra Herbola Khatima news

नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) ने टनकपुर पालिका सभागार में क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.

Prakash Chandra Herbola champawat tanakpur
प्रकाश चंद्र हर्बोला ने ली बैठक.

By

Published : Nov 20, 2020, 3:04 PM IST

खटीमा:नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) ने टनकपुर पालिका सभागार में क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. वहीं, हर्बोला ने सभी अधिकारियों को पर्यावरण को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष टिप्स भी दिए.

राज्यमंत्री हर्बोला ने जहां टनकपुर और बनबसा नगर पालिका में कर्मचारियों से मुलाकात की और पर्यावरण संरक्षण के लिए पालिकाओं द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया. साथ ही राज्य मंत्री ने टनकपुर नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात कर सफाई कार्य में आ रही उनकी दिक्कतों को जाना.

यह भी पढे़ं-खटीमा: प्रकाश चंद्र हर्बोला ने किया स्टोन क्रशरों का निरीक्षण, दिए आदेश

इस मौके पर राज्य मंत्री प्रकाश सिंह हरबोला ने टनकपुर नगरपालिका में अधिकारियों के साथ बैठक कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट, बायोमेडिकल वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा ई-वेस्ट के निस्तारण के उपायों के बारे में विस्तार से बताया.राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों को इन कार्यों में आ रही समस्याओ के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details