खटीमा:नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) ने टनकपुर पालिका सभागार में क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. वहीं, हर्बोला ने सभी अधिकारियों को पर्यावरण को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष टिप्स भी दिए.
राज्यमंत्री हर्बोला ने जहां टनकपुर और बनबसा नगर पालिका में कर्मचारियों से मुलाकात की और पर्यावरण संरक्षण के लिए पालिकाओं द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया. साथ ही राज्य मंत्री ने टनकपुर नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात कर सफाई कार्य में आ रही उनकी दिक्कतों को जाना.