उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का काशीपुर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं के साथ की मुलाकात

काशीपुर तहसील परिसर में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.

madan-kaushik
मंत्री मदन कौशिक

By

Published : Feb 5, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 9:16 AM IST

काशीपुर:उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक गुरुवार हल्द्वानी से देहरादून जाते समय कुछ देर के लिए काशीपुर में रुके. काशीपुर तहसील परिसर में स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री मदन कौशिक तहसील परिसर के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में रूके. जहां उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में भाग लिया.

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का काशीपुर में जोरदार स्वागत.


शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में नगर निगम में उप महापौर नहीं बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम में दाखिल खारिज पर लिए जाने वाले दो प्रतिशत शुल्क बोर्ड के एक पारित एक प्रस्ताव के आधार पर लिया जाता है. मौजूदा सरकार का दो प्रतिशत शुल्क लिए जाने का कोई फैसला नहीं है. उन्होंने काशीपुर के विकास और आरओबी निर्माण में देरी होने पर कहा कि जब यह विकास कार्य पूरे होंगे तब पता चलेगा कि सरकार ने काशीपुर के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने जिले के मास्टर प्लान पर काम शुरू किया है. मास्टर प्लान भी कई स्तरों पर किया जाता है. जिसमें जोनल स्तर भी शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कहा है उसके अनुसार ही आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

पढ़ें:भाकियू नेता राकेश टिकैत को लेकर कृषि मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

लक्ष्मीपुर माइनर के निर्माण पर उन्होंने कहा कि उन्हें अवगत कराया गया है कि इसका निर्माण आईआईटी रुड़की के द्वारा इसका डीपीआर बनाया गया है. लेकिन उस डीपीआर के लिए कुछ प्रतिशत जाना था जोकि अभी नहीं जमा किया गया है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details