हरिद्वार: सिडकुल स्थित SUEZ ड्रिपलेक्स वाटर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 2 कर्मियों की मौत हो गई थी, अन्य तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया था. जिनमें से एक और कर्मचारी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी को सिलेंडर सप्लाई करने वाली रॉयल एयर प्रोडक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
SUEZ सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में एक और मौत, सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज - सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा
प्लाट नंबर 144-145 सेक्टर IIDC सिडकुल स्थित कंपनी SUEZ में हुए हादसे में आज एक और कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही दो लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी को सिलेंडर सप्लाई करने वाली रॉयल एयर प्रोडक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, प्लाट नंबर 144-145 सेक्टर IIDC सिडकुल स्थित कंपनी SUEZ में हुए हादसे में आज एक और कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही दो लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचे थे और इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. पुलिस ने आज कंपनी को सिलेंडर सप्लाई करने वाली रॉयल एयर प्रोडक्ट कंपनी के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया है.
एएसपी आयुष अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो कर्मचारी अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच के लिए एक्सप्लोसिव टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.