उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, व्यापारियों ने किया विरोध - छापेमारी अभियान

रुद्रपुर के बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने शहर के मुख्य बाजार में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी शुरु कर दी.

विजिलेंस टीम ने की छापेमारी.

By

Published : Nov 14, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:10 PM IST

रुद्रपुरः लंबे समय से घाटा झेल रहा यूपीसीएल (उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है. इसी कड़ी में देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने जिले के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमें बिजली चोरी के कई मामले सामने आये. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

जिला मुख्यालय रूद्रपुर के बाजार में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने शहर के मुख्य बाजार में एक साथ छापेमारी शुरु कर दी. इस दौरान बाजार में दुकान स्वामियों और होटल मालिको में हड़कंप मचा रहा.

वहीं, सुबह 11 बजे देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने अलग-अलग गलियों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई जगह बिजली चोरी भी पकड़ी गई. छापेमारी के दौरान टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत किया.

ये भी पढ़ेंःजंग-ए-आजादी में चार बार दून जेल में रहे थे कैद, हर दास्तां बयां करता है नेहरू वार्ड

वहीं, एसपी विजिलेंस जसविंदर सिंह ने बताया कि देहरादून की टीम द्वारा रुद्रपुर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बाजार में चार टीमों द्वारा अलग- अलग छापेमारी अभियान चलाया गया है. जिसमें चोरी के कई मामले सामने आए. उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

Last Updated : Nov 14, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details