किच्छाःउधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बंडिया में एक मकान से सड़ा-गला शव मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उत्तर प्रदेश का सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी है.
यूपी से एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एंप्लॉय एक्सचेंज के पद से रिटायर्ड 67 वर्षीय रामकृत का शव बंडिया क्षेत्र में स्थित उन्हीं के घर से बरामद हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रामकृत घर में अकेले रहते थे. उनके बच्चे और पत्नी यूपी के बस्ती में रहते हैं. रामकृत 31 दिसंबर 2016 में निदेशक सेवायोजन कार्यालय बस्ती उत्तर प्रदेश के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक साल से किच्छा में रह रहे थे.