उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी की सीमाओं से सटे इलाकों में बढ़ी चौकसी, बार्डर पूरी तरह सील - उत्तराखंड पुलिस

काशीपुर में यूपी से लगने वाली सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की तरफ से चौकसी बढ़ा दी गयी है.

corona lockdown
पुलिस-प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी.

By

Published : Apr 15, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:30 PM IST

काशीपुर: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरफ मुस्तैद है. वहीं, उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सभी बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है.

उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यूपी की सीमा से लगी उत्तराखंड की सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. वहीं, जसपुर के पास यूपी सीमा में पड़ने वाले मानियावाला गांव में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

यूपी की सीमाओं से सटे इलाकों में बढ़ी चौकसी.

पढ़ें:ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उधम सिंह नगर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. एएसपी राजेश भट्ट ने बतााया कि जसपुर की सीमा में हाई अलर्ट कर दिया गया है. यूपी से लगने वाली सीमाएं पूरी तरीके से सील कर दी गई हैं.

एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि बिजनौर-जसपुर बॉर्डर से लगे 5 गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही जसपुर सीमा से यूपी के मानियावाला गांव में आवाजाही करने वाले लोगों की जांच के लिए डोर टू डोर सैपलिंग सर्वे कराया जा रहा है.

प्रशासन की तरफ से एहतियात के तौर पर जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की सीमा से लगे सूर्या चौकी बॉर्डर, रामपुर की सीमा से लगे दड़ियाल बॉर्डर, मुरादाबाद के थाना भगतपुर से सटे अलीगंज बॉर्डर समेत सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details