उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन्यजीव तस्करों पर यूपी और उत्तराखंड के वनकर्मी रख रहे पैनी नजर, संयुक्त अभियान जारी - वनकर्मियों की गश्त

यूपी और उत्तराखंड के वनकर्मी इन दिनों संयुक्त रूप से मॉनसून गश्त कर रहे हैं. ये गश्त नेपाल और दोनों राज्यों के सीमा से सटे जंगलों में लगाई जा रही है.

khatima news
वनकर्मी

By

Published : Sep 16, 2020, 8:06 PM IST

खटीमाः मॉनसून सीजन में यूपी और उत्तराखंड की सीमाओं पर बसे जंगलों में वन्यजीव तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए यूपी और उत्तराखंड के वनकर्मी संयुक्त रूप से कॉम्बिंग अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में वन कर्मियों ने नेपाल सीमा से लगे यूपी और उत्तराखंड के जंगलों में संयुक्त गश्त की. साथ ही जंगल में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी की गई.

बता दें कि खटीमा की सीमा जहां एक ओर यूपी से लगती है तो दूसरी ओर नेपाल बॉर्डर से भी सटा है. ऐसे में यहां के जंगलों में शिकारियों की सक्रियता काफी रहती है. शिकारियों पर लगाम लगाने और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए खटीमा के सुरई वन रेंज और यूपी के पीलीभीत जिले की महोव वन रेंज के वन कर्मियों ने दो दिवसीय मॉनसून गश्त का आयोजन किया है. मॉनसून गश्त के दौरान दोनों प्रदेशों के वन कर्मी नेपाल बॉर्डर से सटे वन क्षेत्रों में पैदल गश्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की रफ्तार धीमी, अब तक महज 86 लोगों को मिला लोन

सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार ने बताया कि मॉनसून के समय वन कर्मियों का वाहनों से जंगलों के भीतर गश्त करना बेहद मुश्किल हो जाता है. जिसके चलते शिकारी जंगलों में सक्रिय हो जाते हैं. जिसे लेकर यूपी और उत्तराखंड के वन विभागों की ओर से समय-समय पर संयुक्त मॉनसून गश्त का आयोजन किया जाता है. जिससे वन विभाग वन संपदा व वन्यजीव की सुरक्षा को अपनी गश्त के माध्यम से पुख्ता कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details