रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र के बंसल दाल मिल के पास बीजेपी विधायक के पीआरओ का मोबाइल फोन कोई अज्ञात युवक छीनकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की तहरीर पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात अभिषेक विधायक आवास से काम निपटा कर पैदल अपने घर भदई पूरा लौट रहा था. इस दौरान वह सड़क पर किसी परिचित से फोन पर बात करते हुए जैसे ही बंसल दाल मिल के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से बाइक सवार ने उनके हाथ से फोन झटक कर मौके से फरार हो गया.