रुद्रपुर: शहर में कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में घर के पास दो नाबालिग खेल रहे थे, तभी दोनों का अपहरण कर लिया गया. वहीं, काफी खोजबीन के बाद भी जब नाबालिगों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने देर रात बहेड़ी के मेले में अज्ञात युवक के साथ दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया. वहीं युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौर हो कि रुद्रपुर के भदईपुरा से दो बच्चे अचानक घर के सामने से खेलते हुए गायब हो गए. जिसके बाद इनके अपहरण की सूचना पूरे इलाके में फैल गई. काफी देर तक दोनों का कोई पता नहीं लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बहेड़ी मेले से बरामद कर लिया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.