रुद्रपुरःबनखंडी कॉलोनी में शुक्रवार को एक खाली प्लाट में सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि शव सड़ी गली हालत में है. इसीलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. वहीं मौत के कारणों को भी कुछ पता नहीं लग पा रहा है.